नैनीताल ::- जिमखाना और डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन नैनीताल के तत्वधान में आयोजित 97 की अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट वर्ष 2022 का पहला मैच शुक्रवार को डीटीएल दिल्ली और आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा के मध्य खेला गया। जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए डीटीएल दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 14.4 ओवर में 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिस में सर्वाधिक आलोक ने 29 और विजय ने 13 रनों का योगदान दिया। आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा की ओर से प्रशांत ने चार नवीन ने तीन चमन ने दो और यश ने एक खिलाड़ी को आउट किया जवाब में आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा नहीं 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया जिस में सर्वाधिक दीपक ने नाबाद 42 और सचिन ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया दूसरा मैच यूपीएसआरटीसी नोएडा और नाक आउट मुरादाबाद के मध्य खेला गया।
जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए यूपीएसआरटीसी नोएडा ने 18.1 ओवर में 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिस में सर्वाधिक मनीष ने 27 और आशीष ने 13 रनों का योगदान दिया नोट मुरादाबाद की ओर से अरबाज ने पांच विकास विपिन ने 22 नीतू ने एक खिलाड़ी को आउट किया जवाब में नॉकआउट मुरादाबाद की टीम ने 9.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमे चेतन ने 22 और कासिम ने 21 रनों का योगदान दिया। यूपीएसआरटीसी लखनऊ की ओर से वीरेंद्र अंकित चंद्रपाल और विकास ने किस खिलाड़ी को आउट किया आज के मैच के निर्णय शेखर सा मोहित बिष्ट गोपाल खेड़ा मोहम्मद जावेद इसको धीरज पांडे शनिवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे पहला 8:30 बजे एडवोकेट बॉस स्पोर्ट्स क्लब आगरा और डीडीए दिल्ली के मध्य दूसरा मैच 12:00 बजे जिला माउंट नैनीताल और यूपीएसआरटीसी लखनऊ के मध्य खेला जाएगा।