Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeखेलखेल जगतः और जाते-जाते हर किसी को रूला गए टीम इंडिया के...

खेल जगतः और जाते-जाते हर किसी को रूला गए टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री! बयां किया दर्द, खिलाड़ियों को गले से लगाया

नई दिल्ली। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल आज खत्म हो गया। नामीबिया के साथ खेला गया आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आंखिरी मैच के बाद हैड कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में अपना स्पीच दिया। इस दौरान वह कई बार भावुक हुए और खिलाड़ियों को गले से लगाकर बिछड़ने का दर्द बयां किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से एक मिनट 43 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप जारी की गई। वीडियो में रवि शास्त्री ने 90 सेकेंड तक की स्पीच दी। इस दौरान वह कई बार इमोशनल हुए, लेकिन अपने जोशीले भाषण से जाते-जाते टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जान फूंक गए। वीडियो में रवि शास्त्री कह रहे हैं, यह टीम दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है। एक टीम के रूप में आप लोगों ने जिस तरह से खेला है, वह मेरी उम्मीदों से अधिक है। पिछले कुछ वर्षों में आप दुनिया भर में सभी फॉर्मेट्स में खेले और सभी को हराया। उन्होंने कहा, यह बात आपको उन महान टीमों में से एक बनाती है, जिन्होंने यह खेल खेला है। न सिर्फ एक महान भारतीय क्रिकेट टीम, बल्कि यह उन महान टीमों में से एक के रूप में गिनी जाएगी, जिन्होंने सभी फॉर्मेट्स में पिछले 5-6 साल में खेला है, क्योंकि नतीजे देखने को मिल रहे हैं उन्होंने कहा, हां यह सही है कि हम इस टूर्नामेंट (आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021) में अच्छा नहीं कर पाए। इसके अलावा हम एक या दो और भी आईसीसी टूर्नामेंट जीत सकते थे, पर ऐसा नहीं हुआ, लेकिन आपको और मौके मिलेंगे।उन्होंने कहा, ‘जब अगला टूर्नामेंट होगा तो आप अधिक अनुभवी होंगे, अधिक चतुर होंगे। लेकिन मेरे लिए जिंदगी में सबसे ज्यादा अहम यह नहीं है कि आप क्या हासिल करते हैं, बल्कि आप कैसे चुनौतियों से लड़कर ऊपर उठते हैं।’

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें