बागेश्वर ::- पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में “नशा मुक्ति भारत अभियान” के तहतअवैध शराब,मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना काण्डा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था,पतारसी सुरागरसी अवैध मादक पदार्थ चैकिंग के दौरान बलवंत सिंह राठौर पुत्र जगत सिंह राठौर, निवासी अठपेसिया जनपद बागेश्वर उम्र 36 वर्ष को सानिउडियार से कुचोली के समीप से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना कांडा में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजिकृत किया गया है।
पुलिस टीम का विवरण:
1. आरक्षी अशोक कुमार
2. आरक्षी धीरज कुमार