बनभूलपुरा /हल्द्वानी ::- न्यायालय द्वारा जारी आदेशो के अनुपालन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशन में गैर जमानतीय वारण्टों की शत-प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर विगत लंबे समय से फरार 2 वारण्टियों गणेश जोशी और अरुण कुमार, 30 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम में
1- थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी
2-उ.नि पंकज जोशी
3-का. 868 मुन्ना सिंह
4-का.649 दिलशाद अहमद।