बागेश्वर ::- पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत जनपद पुलिस की ANTF/ एसओजी टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान 5.788 किलोग्राम अवैध चरस के साथ किये 04 नशा तस्कर गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों/एसओजी को निर्देशित किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में सोमवार को एसओजी प्रभारी कुन्दन रौतेला के नेतृत्व में SOG टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं ड्यूटी के दौरान RTO ऑफिस ताकुला रोड से वाहन संख्या-यूके08एक्स 1825 EON से 04 नशा तस्करों सुनील कुमार उम्र-35 वर्ष,प्रवेंद्र कुमार राठी उम्र 45 वर्ष,संजीव कुमार उम्र 47 वर्ष,जगफूल सिंह उम्र 55 वर्ष से पूछताछ,चैक किये जाने पर उक्त व्यक्तियों के कब्जे से कुल 5.788 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गयी जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग- 5,78,800/ है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को मौके से बरामद अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
इसी क्रम में एएनटीएफ,एस.ओ.जी टीम द्वारा नशे के विरुद्घ कार्यवाही करते हुए माह जनवरी 2022 से अब तक चरस/स्मैक के कुल 26 अभियोगों में 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 27.158 किग्रा. अवैध चरस व 95.98 ग्रा. अवैध स्मैक बरामद की गयी है।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ.नि कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एसओजी
2.आरक्षी रमेश सिंह
3.आरक्षी संतोष सिंह
4 आरक्षी राजेश भट्ट
5आरक्षी बसंत पंत
6.आरक्षी चंदन कोहली
7.आरक्षी इमरान खान