Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबागेश्वर : नागरिक मंच का 11वां स्थापना दिवस मनाया धूमधाम से

बागेश्वर : नागरिक मंच का 11वां स्थापना दिवस मनाया धूमधाम से

बागेश्वर ::- बागेश्वर नागरिक मंच का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय प्रकटेश्वर मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ‘उत्तराखंड का युवा: सिमटते अवसर, बढ़ती चुनौतियां’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। बागेश्वर ज़िले के युवाओं को निशुल्क सेना भर्ती प्रशिक्षण देने वाले सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण सिंह उन्यूणी को वर्ष 2022 का नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।

नागरिक मंच के सचिव आलोक साह गंगोला, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, युवा वक्ता लता प्रसाद और उमेश उपाध्याय ने भी युवाओं की अनदेखी का मुद्दा उठाया।

वहीं नागरिक मंच के अध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि कैप्टन नारायण सिंह उन्यूणी से भर्ती के गुर सीखने वाले 60 के करीब युवा सेना में भर्ती हो चुके हैं। हाल में हुए अग्निवीर भर्ती में भी उनसे प्रशिक्षण लेने वाले 30 युवा भर्ती हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता डॉ. राजीव जोशी ने किया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें