पिथौरागढ़ ::- बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत कालीताल में नहाते समय 15 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस टीम ने शव को कड़ी मसक्कत से निकालकर वैधानिक कार्यवाही कर किया परिजनों के सुपुर्द।
जानकारी के अनुसार राहुल चन्याल निवासी भट्टीगांव, बेरीनाग पिथौरागढ़ अपने दोस्तों के साथ स्कूल से आने के बाद कालीताल में नहाते समय डूब गया ।
जिसकी सूचना 112 पर दी गई। चौकी प्रभारी चौकोड़ी उ.नि मनोज पाण्डे व उ.नि मनोहर पांगती मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँची जहाँ पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बालक को बाहर निकालकर प्राथमिक केन्द्र बेरीनाग भिजवाया गया। जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया ।