नैनीताल::- सेंट मेरी कॉलेज विद्यालय की 30 को विद्यालय परिसर में बुधवार को रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वावधान में रोटरी की शाखा इंटरैक्ट क्लब का चार्टर प्रदान कर इंटरैक्ट क्लब की स्थापना कराई गयी ।
इस अवसर पर सेंट मेरी कॉन्वेंट की 30 छात्राओं ने इंटरैक्ट क्लब की सदस्यता ग्रहण की,जिन्हे रोटेरियन सदस्यों द्वारा इंटरैक्ट पिन प्रदान की गयी।
इंटरैक्ट संयोजक नरेन्द्र लांबा व रोटरी सदस्यों ने इंटरैक्ट सदस्यों को इंटरैक्ट पिन पहना कर सेंट मेरी कॉन्वेंट की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा को इंटराक्ट चार्टर प्रदान किया ।
जिसपर प्रधानाचार्या मंजूषा ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस प्रकार रोटरी क्लब लंबे समय से सामाजिक हित में कई कार्य करता आया हैं,वह बेहद सराहनीय हैं,कहा की उनके बेहद खुशी हैं की उनके विद्यालय की छात्राएं इस संस्था के साथ जुड़ी हैं। उन्होंने कहा की उनके विद्यालय की छात्राएं इस संस्था के साथ मिलकर सामाजिक हित में बढ़ चढकर हिस्सा लेंगी।
इस दौरान रोटरी के पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल ने बताया कि विश्व में 10700 इंटरैक्ट क्लब हैं, जिनमे 2 लाख से अधिक सदस्य हैं ।
भारत में 109 इंटरैक्ट क्लब हैं, वही रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 में 28 इंटरैक्ट क्लब हैं जिसमें से 4 क्लब , रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा इस वर्ष स्थापित किए जा चुके हैं, इसके साथ ही इसी श्रृंखला में सेंट मेरी कॉन्वेंट इस वर्ष की पाँचवीं इंटरैक्ट क्लब है,जिसे रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा स्थापित किया गया है ।
बताया की विश्व भर में रोटरी की युवा शाखा इंटरैक्ट क्लब अनेकों सामाजिक कार्य एवं स्वास्थ्य सेवाओं , सफ़ाई अभियान और समाज कल्याण के कार्यक्रम आयोजित कर ये युवा शाखा अपना सक्रिय योगदान प्रदान करती है ।
बताया की इंटरैक्ट क्लब बनाने का मूल उद्देश्य है युवा वर्ग के बच्चों में सेवा भाव को बढ़ावा देना तथा बच्चों में समाज कल्याण के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो ।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी के पूर्व अध्यक्ष एवं क्लब ट्रेनर विक्रम स्याल ने किया ।
इंटरैक्ट चार्टर कार्यक्रम में रोटरी क्लब के मनोज लांबा, अनु लांबा , नरेनदर लांबा , अरुण शर्मा , आर बी सिंह , पी पी आहूजा , सुमित खन्ना , विक्रम स्याल, जे के शर्मा व टीचर इंचार्ज अनुभा जोशी उपस्थित रहे ।
रोटरी के इन इंटरैक्ट सदस्यों को पहनाई गई इंटरैक्ट पिन
अध्यक्ष अनुष्का सनवाल, उपाध्यक्ष शगुन सलाल, सचिव सानिया शाह उपसचिव तीस्ता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हिमानी पाल सिंह, डायरेक्टर ऋतुंजय आर्या, गर्विता चौहान, समृद्धि बोरा, मान्यता साह
सदस्य
तेनजिंग चोनी, उन्नति तिवारी, वैष्णवी वर्मा ,काशवी गुप्ता गुरनूर कौर, जश्मीत कौर, अद्रिका जोशी, दिव्यांशी तिवारी, सबाबा खान, गुरसिमरन कौर, सिद्धि मनराल, शिवांगी सिंह, व्याना मिश्रा, अनमोल सक्सेना, काव्या जोशी, अंशिका जोशी, हर्षदा उपाध्याय, हमना, याश्वी रावत, विदिशा अग्रवाल, समृद्धि श्रीवास्तव।