
उत्तराखंड त्यूनी : बीते बुधवार को ग्राम प्रहरी अटाल द्वारा सूचना दी गयी की अटाल मे एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली है इस सुचना पर उ0नि0 नरेन्द्र सिह बिष्ट अपने साथियों के साथ मौके पर अटाल के लिए रवाना हुए । वहां जाकर देखा की एक व्यक्ति ने खुद को फाँसी लगा ली है। जिसका नाम कमल राणा पुत्र स्व0 श्री फकीरचन्द निवासी ग्राम अटाल उम्र 42 वर्ष थी ,आस पास लोगो से पूछताछ करने पर पता चला की मृतक की बीबी अपने मायके गयी है और वह अपने बेटे के साथ घर पर था ।
बताया जा रहा है कि मृतक के द्वारा अपने बेटे को मैगी लेने दुकान भेजा गया व और खुद को फांसी लगा ली ।
मृतक के शव को सी0एच0सी त्यूनी लाया गया शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर भेज दिया गया। व्यक्ति ने फांसी क्यों लगाई अभी कारणों की जांच की जा रही है।