नैनीताल ::- मुख्यमंत्री के निर्देश में सभी होटल, रिजॉर्ड आदि के चेकिंग के आदेशनुसार थाना मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी नैनीताल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल, तहसीलदार , जिला पर्यटन अधिकारी नगर पालिका नैनीताल व प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल प्रीतम सिंह के नेतृत्व में थाना मल्लीताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल,रिजॉर्ट,होम स्टे,गेस्ट हाउस की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया। दौराने सघन चेकिंग अभियान के दौरान होटल, रिजॉर्ट्स, होमस्टे में अनियमितता पाए जाने पर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।
1. वेलवेडीयर होटल, स्टार गेस्ट हाउस, नैनी गेस्ट हाउस,होटल निलमराज व मेफियर होटल में अनिमियतता पाए जाने पर इन होटलो का धारा 83 पुलिस एक्ट में 10-10हजार का चालान किया गया