देहरादून::- उत्तराखंड में कोरोना के पिछले 24 घंटे में
510 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि राज्य में आज 8 मरीजों की मौत हुई हैं।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 85,बागेश्वर में 10,चमोली में 49, चंपावत में 6,देहरादून में 148, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 25,पौड़ी गढ़वाल में 44,पिथौरागढ़ में 138, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी गढ़वाल में 21, उधम सिंह नगर में 17, उत्तरकाशी में 12,लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।
राज्य में 8 लोगों की मौत हुई हैं। 510 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए वहीं अब 1348 लोग नेगेटिव पाए गए साथ ही एक्टिव केस भी घटकर के 6697