देहरादून ::- पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 716 नये मामले आए है। वही 02 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई हैं।
देहरादून जिले में 202 ,हरिद्वार में 87, नैनीताल जिले में 47, उधमसिंह नगर में 38, पौडी गढ़वाल में 74, टिहरी गढ़वाल में 26, चंपावत में 13, पिथौरागढ़ में 21, अल्मोड़ा में 56, बागेश्वर में 07, चमोली में 88, रुद्रप्रयाग में 14, उत्तरकाशी में 17 पॉजिटिव मिले हैं।

गुरुवार को 716 नए मामले आए है और 2 लोगों की मौत हो गई ह। राज्य में 1354 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 03.14 फ़ीसदी पर है।