देहरादून::- उत्तराखंड राज्य में पिछले 24 घंटे में 92 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं 01 संक्रमित की मौत हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को देहरादून जिले में 26 ,हरिद्वार में 24, नैनीताल जिले में 07, उधमसिंह नगर में 04, पौडी में 10, टिहरी में 04, चंपावत में 02, पिथौरागढ़ में 02, अल्मोड़ा में 06, बागेश्वर में 0, चमोली में 01, रुद्रप्रयाग में 01, उत्तरकाशी में 05 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।

पिछ्ले 24 घंटे में 106 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 934 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 95.19 प्रतिशत पहुंच गया हैं।