पिथौरागढ़::- पर्यटक आवास गृह में आदि कैलाश यात्रा के 31वे दल के यात्रियों के पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान यात्रियों ने शहीद स्मारक में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया।
वहीं प्रबंधक दिनेश गुरुरानी द्वारा यात्रियों को हिमालय क्षेत्र में जाने से पूर्व हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।
इस दौरान यात्रियों को मिशन काला पानी के तहत काला पानी मंदिर परिसर में पौधारोपण के लिए पौधे दिए गए।
दिनेश गुरुरानी द्वारा 31 मई से लगातार आदि कैलाश यात्रा में जा रहे यात्रियों के माध्यम से कैलाश मानसरोवर मार्ग में स्थित कालापानी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया जा रहा है। इसकी देखरेख काला पानी स्थित आइटीबीपी चौकी द्वारा की जा रही है।
यात्रियों ने दिनेश गुरु नानी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में इस प्रकार की पहल एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।
साथ ही यात्रियों ने कहा कि हिमालय क्षेत्र में यात्रा करने के उपरांत अपने जन्मभूमि,कर्मभूमि में एक पौधा भोले बाबा के नाम लगाएंगे ।