टिहरी ::- जनपद में हुआ एक दर्दनाक हादसा, शादी की खरीददारी करके वापस लौट रहें एक ही परिवार के 5 लोगों का वाहन गहरी खाई में जा गिरी जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। कार में तीन महिलाएं और दो पुरुष सवार थे।
कार ऋषिकेश से चमोली जा रही थी। कार चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन गहरी खाई में गिर गई,जिसमें मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शव बरामद कर लिए हैं।
मृतकों में 2 महिला,1 पुरुष,2 बच्चें थे। मृतकों में पिंकी 25 वर्ष, मंजू 12 साल, प्रताप सिंह 40 वर्ष, भागरथी, विजय 15 साल सवार थे।
पिंकी की 12 मई को शादी थी और वे इसी सिलसिले में खरीदारी करने के लिए गए थे।