अल्मोड़ा ::- अल्मोड़ा के समीप कसारदेवी मंदिर के जंगल की भीषण आग लगा गई। आग इतनी फ़ैल गई की उसके चपेट में वहां पर स्थित एक रिजाँर्ट आ गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने रिर्जाट को अपने आगोश में ले लिया। वहां पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल फायर सर्विस की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने तक रिजाँर्ट की छत जलकर राख हो गई।
गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते रिर्जाट में 30 पर्यटक मौजूद थे। जो आगे देखते ही अपनी जान बचाने के लिए समय से रिजॉर्ट से बाहर निकल आए। आग की चपेट में आये रिर्जाट के कुर्सी, टेबल समेत अन्य सामान जलकर राख़ हो गया।