अल्मोड़ा ::- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में बिजली दरों को साढे 12.5% बढ़ाए जाने के सरकार के प्रस्ताव पर रोक लगाए जाने को लेकर उप जिलाअधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया। इस ज्ञापन में बेतहाशा बढ़ चुकी महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी की समस्याएं रूबरू करवाई गयी। साथ ही स्पष्टता ज्ञापित करवाया गया कि ऐसे में यदि ऊर्जा प्रदेश होते हुए भी एक आम आदमी पर बढ़े हुए बिजली दामों का बोझ डाला जाएगा तो ये प्रदेश के लाखो मध्यम या उससे निचले वर्ग के लोगो के लिए आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम करेगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री से जनहित को ध्यान में रखते हुए इस ओर उचित संज्ञान लेकर बिजली दरों में होने वाली वृद्धि को रोकने का निवेदन भी ज्ञापन के माध्यम से आप के कार्यकर्ताओं ने किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने में अखिलेश टम्टा,आनंद सिंह बिष्ट,संदीप नयाल,प्रकाश चंद्र कांडपाल,नवीन चंद्र आर्य,देव सिंह,मोहन सिंह देवड़ी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।