पिथौरागढ़ ::- राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोट के छात्र अजय कुमार का राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन। पिथौरागढ़ जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पिपलकोट में अध्ययनरत छात्र अजय कुमार का चयन राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए हो गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने बताया कि कला अध्यापक उमेश चंद्र पुनेठा के मार्गदर्शन में अजय कुमार ने जिला स्तरीय कला उत्सव में दृश्य कला तिरआयासी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही विद्यालय की दूसरे छात्र शिवा कोहली ने स्थानीय खिलौने एवं खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

आज विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र पाठक एवं विद्यालय परिवार द्वारा मार्गदर्शक शिक्षक उमेश चंद्र पुनेठा अजय कुमार और शिवा कोहली को अन्य प्रतिभागी छात्रों के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार मौजूद रहे।