नैनीताल ::- अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा जिला कार्यालय हरीनगर वार्ड में किया गया जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार एवं संचालन जिला महासचिव राहुल पुजारी द्वारा की गई । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में केएल आर्य रहें ।
बैठक में सभी वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गए एवं सर्वसम्मति से बिंदुओं पर चर्चा पश्चात प्रस्ताव पारित किया गया।
1- मृतक आश्रित कर्मियों के आश्रितों को संबंधित विभागों द्वारा समय पर भुगतान किया जाना एवं समय पर रोजगार प्रदान किए जाने के लिए प्रयासरत रहना।
2 -विभिन्न विभागों में दशकों से पार्ट टाइम पर अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को विनियमित कर स्थाई रोजगार प्रदान कराए जाने में प्रयासरत रहना।
3- संगठन को मजबूती दिलाए जाने के उद्देश्य से समय-समय पर उच्चाधिकारियों एवं विभिन्न विभाग अध्यक्षो के साथ समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ता करना एवं ज्ञापन प्रेषित किया जाना।
इस दौरान बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केएल आर्य, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन सुशील, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,जिला महासचिव राहुल पुजारी, उपसचिव रवि कुमार, कोषाध्यक्ष नेमीचरण, नगर अध्यक्ष राजेश खत्री, महामंत्री मनोज भारती, कोषाध्यक्ष हरीश पुजारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।