पिथौरागढ़ ::- जिले के पूर्व सैनिकों ने एकजुटता दिखाकर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु एक सभा के माध्यम से सभी को आपसी सहयोग का सन्देश दिया गया, इस पर सभी संगठनों को एक साथ लाने हेतु सहमति जताई गई जिससे सैन्य हितों तथा सामाजिक मुद्दों पर कार्य पर बेहतरी के साथ कार्य किया जा सके।
पूर्व सैनिकों का सभी कार्यक्षेत्रों मैं अग्रसर होने के आशय से स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु कैप्टन जोगा सिंह बिष्ट द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट गुलाब जल नेचुरल रोज वाटर का अनावरण किया गया।
इसके साथ ही आगामी 15 अगस्त को पूर्व सैनिकों द्वारा बेहद भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया। संगठन द्वारा तय किया गया कि संगठन पर सभी सैन्य कर्मियों,अर्धसैनिक बलों को भी सम्मिलित किया जाएगा। संगठन द्वारा वीरांगनाओं तथा सैन्य आश्रितों के हितों पर भी कार्य करने पर बल दिया गाया।
इस सभा की अध्यक्षता मेजर ललित सिंह सामंत द्वारा की गई जिस पर सूबेदार मेजर दान सिंह वल्दिया, पूर्व सैनिक कुण्डल मोशाल, कैप्टेन बहादुर रावल, रमेश सिंह महर, चंचल सिंह भंडारी, देव सिंह भाटिया सहित अन्य लोग शामिल थे।