अल्मोड़ा ::- प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों व अवैध रूप से नशा बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इस दौरान उप निरिक्षक मोहन सिंह सौन के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस द्वारा गस्त,चैकिंग के दौरान गनियाद्योली तिराहे के पास एक चाय की दुकान में शराब बिकने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महेंद्र सिंह रावत की चाय की दुकान को चैक किया गया तो काउंटर के नीचे रखे तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 1 बोतल, 76 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई, अभियुक्त महेन्द्र सिंह रावत उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
महेंद्र सिंह रावत, उम्र 29 वर्ष
निवासी ग्राम थांपला, गनियाद्योली रानीखेत।
बरामदगी – 1 बोतल व 76 पव्वे (अंग्रेजी व देशी शराब)
कीमत – 10,000/- (दस हजार रुपये लगभग)
पुलिस टीम –
1- प्रभारी चौकी मजखाली उ.नि मोहन सिंह सौन
2- हे.कानि. योगेन्द्र प्रकाश, कोतवाली रानीखेत
3- कानि.अशोक गिरी कोतवाली रानीखेत
4- होमगार्ड भुवन नाथ, कोतवाली रानीखेत
अल्मोड़ा :1 बोतल व 76 पव्वे अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के अभियुक्त गिरफ्तार
सम्बंधित खबरें