Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधअल्मोड़ा : 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा : 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा ::- नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारी व एसओजी,एएनटीएफ टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ 27 फरवरी प्रातः थाना क्षेत्र बाड़ेछीना तिराहे पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके -01-डी -0442 आल्टो कार को रोककर चैक करने पर चालक दीपक सिंह नेगी के कब्जे से 17 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए वाहन कार को सीज कर थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक की गई है।

मामले में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि अभियुक्त बाड़ेछीना की ओर से अवैध शराब कार में भरकर धौलछीना के आस-पास के गाँवों में ऊँचे दामों में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ले जा रहा था चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आया।

गिरफ्तार अभियुक्त –
दीपक सिंह नेगी उम्र 21 वर्ष पुत्र किशन सिंह नेगी निवासी खिरोली, थाना लमगड़ा, जनपद अल्मोड़ा

बरामदगी – 17 पेटी अवैध अग्रेजी शराब मैकडवल रम
कीमत – 1,15,000/- एक लाख पन्द्रह हजार रुपये

पुलिस टीम

1- थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार

2- एएसआई गोकुल प्रसाद, थाना धौलछीना

3- हे.कानि.प्रकाश, थाना धौलछीना

4- हे.कानि. धीरेन्द्र बड़ाल, थाना धौलछीना

5- कानि. दिनेश पपोला, थाना धौलछीना

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें