अल्मोड़ा ::- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को धरातल पर साकार करने के लिए प्रदीप कुमार राय एसएसपी ने दृढ संकल्पति है।
एसएसपी द्वारा जनपद के सभी सीओ, थाना प्रभारियों एवं एसओजी,एएनटीएफ टीम को नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं एवं स्कूली छात्रों को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री करने वाले नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए सख्त निर्देश दिये गये है।
शराब, गांजा के बाद अब स्मैक तस्करों की बारी, नशे के सौदागरों की ताबड़तोड हो रही है गिरफ्तारी दो अलग-अलग मामलों में 7 लाख, 46 हजार, सात सौ रुपये की 74.67 ग्राम स्मैक के साथ रामपुर और अल्मोड़ा के 2 तस्कर गिरफ्तार।
5 लाख, 43 हजार, पाँच सौ रुपये की 54.35 ग्राम स्मैक के साथ रामपुर का 1 तस्कर गिरफ्तार
12 जनवरी की रात्रि सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व,मार्गदर्शन में जनपद एसओजी,एएनटीएफ की सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी,एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बेस तिराहा के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजेश कश्यप उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 54.35 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त बरामदगी में शामिल पुलिस बल के उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी है।
वहीं 2 लाख 3 तीन हजार, दो सौ रुपये की 20.32 ग्राम स्मैक के साथ अल्मोड़ा का 1 तस्कर गिरफ्तार
शुक्रवार की प्रातः एसओजी,एएनटीएफ की सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस एवं एसओजी,एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा करबला तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त लोकेश मेहता उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 20.32 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त बरामदगी में शामिल पुलिस बल के उत्साहवर्धन के लिए 5 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी है।