अल्मोड़ा ::- बाबा विश्वनाथ मां जगदीशशीला 23 वीं डोली रथ यात्रा हुई सम्पूर्ण। उत्तराखंड के देव दर्शन कार्यकर्म 11 मई को हर की पोड़ी हरिद्वार से प्रारंभ होकर 9 जून गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर समापन होगी। यह डोली यात्रा उत्तराखंड में 23 वीं बार पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में 30 को पूर्ण वर्षों की भाति अल्मोड़ा पहुंच रही है।
डोली आगमन में स्वागत की तैयारी को लेकर नंदा देवी मंदिर अल्मोड़ा में एक बैठक आयोजन की गई है। डोली का स्वागत पूर्व वर्षों की भाति पलटन बाजार सिद्ध नौला पर पूरे रिती रिवाज के साथ पलटन बाजार सिधनौला प्रक्रिया जाएगा तथा उसके उपरांत यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए मां नंदा देवी मंदिर तक जाएगी जिसमें ढोल नगारों के साथ स्वागत किया जाएगा तथा वहां पर यात्रा में शामिल भक्तों को भोग कराया जाएगा। जिसके पश्चात यात्रा घोड़ाखाल मंदिर को होते हुए हल्द्वानी को रवाना होगी।
बैठक माध्यम से सभी लोगों ने समस्त जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में 30 मई को 12:00 बजे दिन में यात्रा की स्वागत के लिए पधारने की कृपा करें ।