अल्मोड़ा ::- राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, अल्मोड़ा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन Eat Right इंडिया मूवमेंट पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्स्या अधिकारी, अल्मोड़ा डॉ आरसी पन्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एनएसएस की छात्राओं द्वारा वन्दना गीत के साथ किया गया। उसके उपरान्त विषय विशेषज्ञो डा. प्रीती, MO Community Medicine एवं डा. नीवर शर्मा, EMO comeniunity mediune द्वारा छात्राओं को स्वस्थ्य एवं संतुलित आहार के फायदे एवं नुकसान से अलगत कराया।
डॉ.आरसी पन्त द्वारा छात्राओं को बताया गया कि आप अपने खान-पान के माध्यम से अपनो को स्वस्थ्य रख सकते है। जिला समन्यवक भारतेन्दु जोशी ने सभी से हेल्दी फूड खाने की अपील करी।
संस्था प्रधानाचार्या रेखा असवाल ने छात्राओं को खान-पान में लापरवाही न करने को कहा तथा सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम में छात्राओं के बीच गजन का उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ.ममता असवाल, एनएसएस Lordinator एसएसजे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा, डॉ.अभिमन्यु कुमार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, रानीखेत, हरेन्द्र प्रसाद शैली ग्राम- प्रधान शैल, उमेश नैनवाल ग्राम प्रधान रैला कोट, बबिता तिवारी, आशा कार्यकता, शैल, संस्था स्टॉफ राकेश सिंह, सचिन जोशी, आई.डी. तिवारी, दिनेश सक्सेना, विवेकानन्द दुर्गापाल, डा. शालिनी, आकांक्षा, अनीता, प्रतिभा आर्या, दीपा माहरा, के. एम. पाण्डे, ललित तिवारी, जीसी कुमाया, रवीन्द्र राणा, मदन सिंह नेगी, मोहन चन्द्र एवं समस्त हातारे उपस्तिथ रही।