Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअल्मोड़ाअल्मोड़ा : अब जागेश्वर मंदिर में पुजारी, कर्मचारी और वालंटियर्स भी देंगे...

अल्मोड़ा : अब जागेश्वर मंदिर में पुजारी, कर्मचारी और वालंटियर्स भी देंगे बायोमेट्रिक हाजिरी

अल्मोड़ा:::- विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह में अब पुजारी, कार्मिक और वालंटियर्स भी बायोमेट्रिक हाजिरी देंगे। मंदिर में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित कर संचालन शुरू कर दिया गया है। कार्मिक आदि अब आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के बाद ही उनके निर्धारित वेतन मिल सकेगा।

बढ़ती तकनीक के बीच अब धार्मिक स्थलों में भी असर देखने को मिल रहा है। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह में करीब 90 पुजारी है। जबकि इसके अलावा वालंटियर्स एवं अन्य कार्मिक भी अपनी सेवाएं देते हैं। अब तक वेतन और अंशदान आफलाइन उपस्थिति के अनुसार होता था। लेकिन पिछले माह हुई मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिति का मुद्दा उठा। जिसके बाद मंदिर में बायोमेट्रिक लगाए जाने का निर्णय लिया गया था। इधर अब मंदिर में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित कर दी गई है। मशीन में मंदिर के पुजारी, पुजारी प्रतिनिधि, वालंटियर्स और अन्य कार्मिकों के वेतन व अंशदान आदि अब बायोमेट्रिक उपस्थिति के अनुसार भुगतान किया जाएगा। इसके लिए करीब 100 से अधिक कार्मिक, पुजारी आदि के डाटा भी बायोमेट्रिक में अपलोड करने की प्रक्रिया की जा रही है। आधे से अधिक कार्मिकों का डेटा अपलोड भी हो गया है। हर रोज ड्यूटी के अनुसार बायोमेट्रिक में उपस्थिति दर्ज होगी। इससे मंदिर में कार्मिक, पुजारी आदि की उपस्थिति, वेतन व अंशदान भुगतान में पारदर्शीता आएगी।

मंदिर में पुजारियों, वालंटियर्स और अन्य कार्मिकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था शुरू हो गई है। ड्यूटी के अनुसार पहले सभी लोग अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें