अल्मोड़ा ::- विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर गुरुवार को राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी विजया वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.निशु शर्मा (एमडी) एवं दीप चन्द्र (एमएस डब्ल्यू), सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कालेज, कम्युनिटी मेडिसन विभाग अल्मोड़ा रहें।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा एचआईवी संक्रमण के सम्बन्ध में जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें भावना, हर्षिता, रवीना, भूमिका, आकांक्षा, नबीहा, हिमानी, दिव्या आदि ने प्रतिभाग किया।
संस्था प्रधानाचार्य रेखा असवाल द्वारा बताया गया कि “एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है लोगों को इस बारे मे जागरूक किया जाय। लोगों को इसकी उत्पत्ति और प्रचार के बारे में बताया जाय ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सकें।”
इस अवसर पर सचिन जोशी, आईडी. तिवारी, दिनेश कुमार, दीपा माहरा, आकांक्षा, सरफराज आलम, जीसी कुमांया मदन सिंह, मोहन चन्द्र समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
