अल्मोड़ा ::- नशे के विरुद्ध लगातार चलाया जा रहें अभियान के तहत एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए हुए है।
इस दौरान पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लमगड़ा क्षेत्र मे वाहन संख्या यूके 01 टीए 3615 आल्टो कार को चैक किये जाने पर 1 व्यक्ति पूरन सिंह, ग्राम डोल थाना लमगड़ा के कब्जे से 10 पेटियों में 120 बोतल देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि वाहन में सवार व्यक्ति अवैध शराब को शहरफाटक से लमगड़ा की तरफ अधिक कीमत में बेचने के लिए ले जा रहा था। जिसे गस्त के दौरान दबोच लिया।