अल्मोड़ा ::- परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अल्मोडा चन्दा फर्त्याल द्वारा दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अन्तर्गत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र क्वीस कार्प प्रा.लि जो कि सुनीता होटल लोवर माल रोड अल्मोडा में संचालित है का औचक निरिक्षण किया गया।
जिसमें उनके द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण की स्थिति, प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति, कोविड रोकथाम के लिए व्यवस्था, महिला छाात्रावास की स्थिति, महिला छाात्रावास में शौचालय तथा स्नानागार की स्थिति, प्रशिक्षण केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण,
प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित भोजन व्यवस्था, चिकित्सा किट
प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण उपरान्त प्लेसमेन्ट के विषय में जानकारी ली गई एवं सम्बन्धित दस्तावेज देखे गए ।