Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा : एसएसजे परिसर केछात्र इंद्रमोहन पंत ने IIT Gate की परीक्षा...

अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर केछात्र इंद्रमोहन पंत ने IIT Gate की परीक्षा 19वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की

अल्मोड़ा ::- सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में प्रोफेसर इला साह के शोध छात्र इंद्रमोहन पंत ने IIT Gate की परीक्षा 19वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की है। उनकी इस सफलता पर हर्ष का माहौल है। इंद्रमोहन पंत वर्तमान समय में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,परिसर अल्मोड़ा में समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो.इला साह के निर्देशन में शोध कर रहे हैं।



कपकोट सिलकानी बागेश्वर निवासी इंद्रमोहन ने इससे पूर्व यूजीसी नेट-जेआरएफ की तीन बार परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने IIT GATE परीक्षा 2 बार उत्तीर्ण की है। इस बार पूरे भारत में 19 वी रैंक के साथ IIT गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो.इला साह ने शोध छात्र इंद्रमोहन पंत की इस बड़ी सफलता पर हर्ष जताया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें