अल्मोड़ा ::- राजकीय महिला पालिटेक्निक अल्मोड़ा का दो दिवसीय 31वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 के दूसरे दिन संस्था परिसर में स्थित क्रीडा मैदान में गुरुवार को समापन समारोह मुख्य अतिथि अशोक सिंह बिष्ट , वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक Senior Branch Manager केनरा बैंक अल्मोड़ा एंव राकेश सिंह विष्ट पान सिंह विष्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रिले रेस का शुभारम्भ किया। 100 मीटर दौड़ में तक्षशिला हाउस छात्रा तनुजा विष्ट प्रथम एलोरा हाउस छात्रा मीनाक्षी तिवारी द्वितीय, अंजता हाउस गुंजन गंगवार तृतीय 200 मीटर दौड़ में प्रथम मीनाक्षी तिवारी, एलोरा हाउस द्वितीय तनुजा विष्ट, तक्षशिला हाउस तृतीय गुंजन गंगवार अंजता हाउस, भाला फेंक में प्रथम योगिता भोज तक्षशिला हाउस द्वितीय प्रियंका नालन्दा हाउस तृतीय दिप्ती रावत एलोरा हाउस शतरंज में प्रथम योगिता भोज तक्षशिला हाउस, द्वितीय कोमल भण्डारी एलोरा हाउस। बैटमिन्टन सिंगल प्रथम विघा कोरंगा तक्षशिला हाउस द्वितीय निशा मेहता नालन्दा हाउस व्यक्तिगत चैम्पियनशिप मिनाक्षी तिवारी, आईटी प्रथम सेमेस्टर एलोरा हाउस के नाम रही। एलोरा हाउस उपविजेता रहा और विजेता तक्षशिला हाउस रहा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेखा असवाल द्वारा सभी अतिथियों का अभार व्यक्त करते हुऐ छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर क्रीडाधिकारी सचिन जोशी दिनेश कुमार, विवेकानन्द दुर्गापाल, आशुतोष शरण सिन्हा विजया वर्मा, आकांक्षा, सरफराज आलम, ललित तिवारी रविन्द्र सिंह राणा प्रेम प्रकाश जोशी, मोहन चन्द्र, मदन सिंह नेगी, नीमा जोशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन आई डी तिवारी एंव दीपा माहरा द्वारा किया गया।