Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधअल्मोड़ा : 258 बोतल दिल्ली, चण्डीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब के साथ दो...

अल्मोड़ा : 258 बोतल दिल्ली, चण्डीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा ::- एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद की एसओजी,एएनटीएफ एवं समस्त थाना,चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में रात्रि एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक व एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती द्वारा एसओजी टीम के साथ चैकिंग के दौरान चिड़ियाघर के सामने बल्डोटी बैण्ड पर वाहन संख्या डीएल -10सीबी -4797 कार को रोककर चैक करने पर वाहन में बैठे 2 युवकों के कब्जे से कुल 258 बोतल दिल्ली, चण्डीगढ़ मार्का अग्रेजी शराब बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

वाहन चैक किये जाने पर कार के डिग्गी व अन्य जगह गुप्त रुप से केबिन बनाया गया था, जिसमें अवैध शराब बरामद हुई, 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

युवक अवैध शराब दोनों दिल्ली/हरियाणा से जनपद अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ के क्षेत्रों में बेचने के लिए ले जा रहे थे, जिसमें सतेन्द्र उम्र- 32 वर्ष दिल्ली में ओला चालक है व दीपांशु वत्स उम्र- 20वर्ष मुंशी का काम करता है।

एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 2,500 रुपये ईनाम से पुरुस्कृत किया है।

गिरफ्तार युवकों के नाम-

बरामदगी – कुल 258 बोतल (237 बोतल Old Monk xxx Rum दिल्ली मार्का व 21 बोतल 111 ACE Whiskey चण्डीगढ़ मार्का) जिसकी कीमत- 1,42,000 रूपये है।

इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, एचसीपी गोकुल प्रसाद, कोतवाली अल्मोड़ा, कानि. राकेश भट्ट, एसओजी, कानि. पवन थ्वाल एसओजी, कानि.मो. यामीन एसओजी शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें