अल्मोड़ा::- दो साल से सेना में भर्ती ना होने से युवाओ मे काफी रोष है। इसी के चलते अब अल्मोड़ा मे सभी युवाओं ने अब आंदोलन करने की ठानी है। जिसमें सभी युवाओं ने एक बैठक कर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की है ।जिसमें इस आंदोलन की शुरुवात एक जुलूस से करने का निर्णय लिया गया। सभी युवाओ ने काफी रोष दिखाते हुए इस आंदोलन में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने की बात कही। इस अवसर पर तय हुआ कि 7 मई को अल्मोड़ा चौघानपाटा से एक जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए निकाला जाएगा।उसके बाद अगली रणनीति बनाई जाएगी। सभी युवाओ ने सभी युवाओ से ये अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना विरोध दर्ज करें।
इस दौरान बैठक में गणेश नेगी,राहुल अधिकारी,रजत मेहरा,अंकित बिष्ट,मुकेश बिष्ट,सागर बिष्ट,उज्ज्वल जोशी,कमलेश डंगवाल, रितेश कुमार,निशांत पाण्डेय,त्रिभुवन मेहरा,कमलेश तिवारी,योगेश दानु, सागर प्रशाद आदि लोग मौजूद रहे।