पिथौरागढ़ ::- जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पिथौरागढ़ गौरव कुमार ने अवगत कराया है कि तहसील धारचूला व मुनस्यारी के अंतराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्र आदि कैलास, छोटा कैलाश, ऊॅ पर्वत, मिलम व लीलम आदि क्षेत्रों के भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए इनर लाइन परमिट के लिए सिंगल विंडों सिस्टम (http://pass.pithoragarh.online) की व्यवस्था प्रारंभ की गयी है। जिससे कोई भी पर्यटक इनर लाइन पोर्टल पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकता है। इस के लिए ऑनलाइन आवेदको को फोटो, आधार कार्ड, पुलिस सत्यापन रिपोर्ट, स्वंप्रमाणित आवश्यक अभिलेख अपलोड करने की आवश्यकता होगी। आवेदन ऑनलाइन करने के 1 दिन के भीतर ई-पास उपजिलाधिकारी स्तर से पर्यटक की आइडी पर निर्गत किया जायेगा। इस प्रणाली के लागू होने से जनपद की पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।