बागेश्वर ::- “नशा मुक्त अभियान “के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएनटीएफ/एसओजी टीम एक्टिव मोड़ पर।
नशा तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 4.016 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा 31st/नव वर्ष के दृष्टिगत नशे की बढ़ते हुई प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने/“नशा मुक्त भारत अभियान“ के अन्तर्गत संलिप्तो के धरपकड़ किये जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों/एएनटीएफ/एसओजी टीम को निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी कुंदन रौतेला के नेतृत्व में एएनटीएफ/एसओजी टीम द्वारा रविवार को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान समण मंदिर बिलौना के पास ताकुला रोड पर अभियुक्त राकेश प उम्र 48 वर्ष के कब्जे से 0.580 किलोग्राम अवैध चरस व जगवीर उम्र 52 वर्ष के कब्जे से 1.432 किलोग्राम अवैध चरस तथा कुल बरामद 2.12 किलोग्राम अवैध चरस जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,12,000 (दो लाख बारह हजार) आंकी गई है।
इस दौरान उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में एसओजी टीम द्वारा आरे मण्डलसेरा बाईपास रोड के पास से अभियुक्त मोबिन के कब्जे से 2.04 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,04,000 (दो लाख चार हजार)*आंकी गई है।
उक्त आरोपी के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
बागेश्वर : 4.016 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
सम्बंधित खबरें