बागेश्वर :::- बागेश्वर जिले में हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। आज सुबह हो रही भारी बारिश के चलते कपकोट भराड़ी मोटर मार्ग में आरे द्वारसों गांव के निकट पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गया। पहाड़ी के अचानक दरकने के दौरान वहा से कोई वाहन नही गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पहाड़ी के अचानक भरभराकर गिरने से आस पास के परिवार दहशत में आ गए।
इस वक्त बागेश्वर जिले में 19 मोटर मार्गो पर मलवा आने के चलते बन्द पड़े हुए है।

सड़क के बंद होने से बागेश्वर से कपकोट जाने वाले और कपकोट से बागेश्वर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कई लोग बालीघाट से घिरौली होते हुए पैदल मंडलसेरा बायपास पहुंच रहे हैं । इधर आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मोटर मार्ग खोलने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाई गई है । शीघ्र ही मोटर मार्ग यातायात के लिए खोल दिया जाएगा ।