बागेश्वर ::- पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा कोतवाली बागेश्वर में नियुक्त बीट कर्मचारियों को बीट,आपदा से सम्बन्धित निम्नलिखित जानकारी,दिशा निर्देश दिये गये-
– बीट में नियुक्त प्रत्येक कर्मचारी को अपनी बीट सम्बन्धी पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे बीट क्षेत्र की कुल निवासरत जनता, सीनियर सिटीजन, हिस्ट्रीशीटर आदि।
– अपनी बीट बुक में सम्बन्धित बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी अंकित की जाय।
– बीट क्षेत्र में कुल कितने सत्यापन किये गये, कितने प्रार्थना पत्रों की जांच की गई, कितनी सीएलजी बैठकें की गयी आदि की जानकारी रखने के लिए बताया गया।
– सम्बन्धित बीट कर्मचारी अपनी बीट क्षेत्र के सीनियर सिटीजनों की कुशलता के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें।
– अपनी बीट क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों, ग्राम प्रहरी, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, डिजीटल वालंटियर्स धार्मिक स्थलों के संचालकों/प्रबन्धकों आदि से सम्पर्क बनाये रखें।
– अपने बीट क्षेत्र में भ्रमड़ करते रहें।
इसी क्रम में उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियों को आपदा से निपटने के लिए आपदा उपकरणों की जानकारी दी गई। एसएसपी द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप से सम्बन्धित जानकारी दी गई व उसमें आने वाली शिकायतों, सत्यापनों आदि का समय से निस्तारण कर, ऐप का प्रचार-प्रसार भी करने हेतु निर्दशित किया, जिससे लोग आसानी से सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें, इसके अतिरिक्त डायल 112 में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाय, जिससे पीड़ित को कम समय से पुलिस सहायता मिल सकें।