बागेश्वर ::- अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आधार राज्य परियोजना प्रबंधक शिव प्रसाद उनियाल द्वारा जनपद में आधार संबंधित गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी इमलाल ने सभी विभागों को शीघ्र आधार कैंप लगवाते हुए मिशन मोड में आधार पंजीयन तथा डाक्यूमेंट अपडेट का कार्य करवाने के निर्देश दिए। बैठक में यूआईडीएआई से तत्काल नये आधार केंद्र खोले जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने को कहा गया। उन्होंने आधार अपडेट के लिए जनप्रतिनिधियों सहित लोंगो को अवगत कराने को कहा तथा आयोजित होने वाले विभिन्न शिविरों के माध्यम से भी लोंगो को जागरूक करने को कहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बैकों, पोस्ट ऑफिस, शिक्षा विभाग तथा बाल विकास विभाग के माध्यम से स्थापित की गई आधार पंजीयन व्यवस्था में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली तथा कहा कि सभी समस्याओं को यूआईडीएआई से समन्वय स्थापित कर निस्तारण करें तथा समस्याओं से संबंधित सुझाव भी रखे।
बैठक में निदेशक यूआईडीएआई द्वारा समस्त जनता से अपील की जिन नागरिकों द्वारा विगत 10 वर्षो से आधार में डाक्यूमेंट अपडेट नहीं कराया है वे शीघ्र निकटतम आधार केंद्र अथना आंनलाइन माध्यम से आधार अपडेट करवाने को कहा।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर रोहित बहुगुणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।