बागेश्वर ::- जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण किया जाए। तथा जनपद में गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस के लिए उनकी नियमित जांच व टीकाकरण कराने के साथ ही समयान्तर्गत जरूरी दवा देने के निर्देश दियें। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व ही नजदीकी चिकित्सालय में अनिवार्य रूप से भर्ती किया जाए इस के लिए आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता फैलायी जाए। उन्होंने कहा कि जिले स्तर से भी गर्भवती महिलाओं के डाटा इत्यादि की निरंतर निगरानी की जाए तथा डाक्टरों के माध्यम से काउंसलिंग करी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आरबीएसके की टीमें नियमित रोस्टर बनाकर विद्यालयों में जाकर बच्चों का स्वास्थ परीक्षण करें तथा जो बच्चें गंभीर बीमारी से ग्रस्थ है उन्हें उपचार हेतु उच्च चिकित्सा संस्थानों में भेजा जाए। साथ ही ऐसे बच्चों के माता-पिता की बाहर ईलाज के लिए काउंसलिंग भी की जाए। जिलाधिकारी ने मेंटल हेल्थ एवं राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रमों का काउंसलरों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दियें कि स्वास्थ के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोविड के नए वेरिएंट पर विस्तृत चर्चा करते हुए कोविड रोकथाम के लिए की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त रखते हुए ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट नियमित मॉनिटरिंग के लिए एक-एक डॉक्टर को नामित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारियां दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉmएनएस टोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीए सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, अधि.अभि ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा अधि.अधि नगर पालिका सतीश कुमार, डॉ.प्रमोद जंगपांगी, डॉ.रीमा उपाध्याय समेत प्रभारी चिकित्साधिकारी व राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कर्मचारी मौजूद थे।