Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबागेश्वर : जिलाधिकारी ने राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह राजकीय बालिका...

बागेश्वर : जिलाधिकारी ने राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय नीलेश्वर का निरिक्षण

बागेश्वर ::- जिलाधिकारी अनुराधा पाल शनिवार को राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय नीलेश्वर पहुंची, जहां उन्होंने बच्चों व बुजुर्गो को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए।

इस मौके पर उन्होंने रसोई, आवास, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं का जायला लिया व कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने बच्चों व वृद्धो से बातचीत कर उनका हाल जाना। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि पंजीकृत सभी बच्चों व बुजुर्गो का सुरक्षा व स्वास्थ का विशेष ध्यान दिया जाए, तथा डॉक्टरों के माध्यम से नियमित स्वास्थ परीक्षण भी कराया जाए।

समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी ने बताया कि आश्रम में 17 बालिकायें तथा 09 वृद्ध पंजीकृत है। जिन्हें रहना, खाना, तथा कपडे व स्वास्थ सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

इस अवसर पर फाउन्डर एंड सीईओ इलारा कैपिटल लन्दन के राज भट्ट, राकेश जोशी, बसंती बिष्ट आदि मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें