बागेश्वर ::- जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधारभूत संरचना एवं कक्षा-कक्षों की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में स्थापित सैनेटरी नैपकिन वैडिंग मशीन की संचालन प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त कक्ष-कक्षों, विद्यालय प्रागण का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन दिया गया।
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि हॉस्टल में सभी व्यवस्थाएं हमेशा मेंटेन होनी चाहिए, इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहें इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पढाई के साथ-साथ खेलना भी अति आवश्यक है, विद्यालय में खेलकूद के आयोजन भी कराए जाएं, जिससे बच्चों का स्वास्थ भी ठीक रहे। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के बेहतर स्वास्थ पर भी बल दिया।