बागेश्वर ::- जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने रविवार को राजकीय स्ना.महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
खिलाडियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है, खिलाडियों में खेल भावना के साथ ही आपसी सामंजस्य भी बढता है। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढें, अपने जनपद व राज्य के साथ-साथ अपने राष्ट्र का नाम भी रोशन करें।
जिलाधिकारी ने कहा इस तरह के खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए, जिससे बच्चों की खेल के प्रति रूचि बढे़ तथा देश में एक बेहतर खेल संस्कृति का विकास हो सके। खेलों से तन-मन तो स्वस्थ रहता ही है साथ में देश के लिए योग्य नेतृत्वकर्ता, समन्वयकर्ता, उत्साही और लक्ष्य के प्रति समर्पित स्वस्थ नागरिक भी प्राप्त होते है। उन्होंने कहा खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो नशे की प्रवृत्ति के साथ-साथ नकारात्मक सोच को भी दूर करता है तथा शारीरिक व मानसिक रूप से सक्रिय रहने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी खिलाडियों से खेल भावना के साथ खेलते हुए खेल के क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल करने को कहा।
जिलाधिकारी ने आयोजको से कहा कि जनपद बागेश्वर को प्रतियोगिता कराने के लिए बडी जिम्मेदारी मिली है, इसलिए पूरी प्रतियोगिता में निष्पक्षता व पारदर्शिता अपनाते हुए खेल प्रतियोगिताओं को सपंन्न कराएं।
प्रथम दिवस हुए विभिन्न प्रतियागिताओं के 800 मीटर दौड में महाविद्याल पिथौरागढ़ के प्रियांशु लक्खा प्रथम, महाविद्यालय द्वाराहाट के भगत साह द्वितीय, तथा तृतीय स्थान पर महाविद्यालय रानीखेत के राहुल रहे, 1500 मीटर दौड़ में महाविद्यालय पिथौरागढ़ के अंकित चन्द्र भट्ट प्रथम, हिमांशु मेहता द्वितीय तथा बागेश्वर के राहुल सिंह तृतीय रहे, एक हजार मीटर दौड़ में महाविद्यालय पिथौरागढ़ जगदीश भट्ट प्रथम, बागेश्वर के राहुल सिंह रावल द्वितीय तथा पिथौरागढ़ के हितेश भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। लम्बीकूद में लोहाघाट के भूपेंद्र सिंह विष्ट प्रथम, बागेश्वर दीपक चन्द्र द्वितीय तथा महाविद्यालय पिथौरागढ़ के सुनील अन्ना तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट प्रतियोगिता में रविन्द्र सिंह, महाविद्यालय वेरीनाग प्रथम, महाविद्यालय पिथौरागढ़ के सौरभ बिष्ट द्वितीय तथा प्रियांशु कुंवर तृतीय स्थान पर रहे। ट्रिपल कूद में महाविद्यालय लोहाघाट के भूपेंद्र सिंह प्रथम, महाविद्यालय नारायननगर के कुलदीप सिंह द्वितीय तथा महाविद्यालय मानिला के करन तृतीय स्थान पर रहे, वहीं 400 मीटर हर्टल में कैम्पस अल्मोड़ा के करन सिंह दानू प्रथम, महाविद्यालय पिथौरागढ़ के आशीष अवस्थी द्वितीय तथा महाविद्यालय चम्पावत के अमित सिंह राणा तृतीय स्थान पर रहे।