बागेश्वर ::- रुद्रपुर में भूतपूर्व सैनिकों के संगठनों ने मैडलो से सुसज्जित होकर बुधवार को महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसी क्रम में बागेश्वर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय महेंद्र सिंह करायत के उत्तराधिकारी ओनरी नायब सूबेदार फते सिंह करायत द्वारा अपने अपने क्षेत्र में निर्माणाधीन स्वर्गीय महेंद्र सिंह करायत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोटर मार्ग पालड़ीछीना _जैनकरास_कंगाड़छीना को पूर्ण करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा और कृपया संज्ञान लेने को कहा ।
इसी प्रकार समस्त क्षेत्रवासीयो द्वारा पुनः कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण एवं सड़क परिवहन मंत्री चंदन राम दास एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से अनुरोध करते हुए क्षेत्र को मूलभूत सुविधाएं प्रदान किया जाए जिससे उनकी रोज की दिनचर्या भी प्रभावित ना हो और पलायन पर लगाम लग सके। जिससे समस्त क्षेत्रवासी आपका आभार प्रकट करेंगे उपलक्ष पर से भूतपूर्व सैनिक संगठन में कैप्टन कुशाल सिंह ,सूबेदार दुर्गा सिंह राणा, हबलदार गोबिंद सिंह सेना मंडल ,हवलदार गोपाल डसीला,सूबेदार फतेह सिंह आदि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का उत्तराधिकारी ओनरी नायब सूबेदार फतेह सिंह करायत कराला पालड़ी बागेश्वर उत्तराखंड