Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधबागेश्वर : फायर यूनिट टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर एक मकान में...

बागेश्वर : फायर यूनिट टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर एक मकान में लगीआग पर पाया काबू

बागेश्वर ::-फायर यूनिट कपकोट टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बेड़ा मझेड़ा में एक मकान में लगी आग पर पाया काबू।

बीती रात्रि फायर स्टेशन कपकोट को ग्राम बेड़ा मझेड़ा कपकोट में एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त प्राप्त सूचना पर फायर यूनिट बिना विलम्ब किए मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर सहित घटना स्थल के लिए रवाना हुई।
घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो आग नवीन चंद्र भट्ट के मकान में लगी थी आग अत्यधिक फैल चुकी थी जिसमें 02 मवेशी की जलने से मौत हो चुकी थी।

फायर यूनिट कपकोट द्वारा रोड से 7 हौज पाइप फैलाकर गाड़ी से पंपिंग कर व मिनी हाईप्रेशर वाटर टेंडर से आग पर पानी डालकर बड़ी मसकत्त के उपरान्त आग पर काबू पाया और आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया व आग को अन्य क्षेत्र में फैलने से रोका गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें