बागेश्वर ::- एएचटीयू बागेश्वर द्वारा विकास भवन बागेश्वर में कार्यरत महिला कर्मचारियों को “उत्तराखंड पुलिस एप” एवं अन्य आवश्यक कानूनी जानकारी देकर किया जागरुक।
हिमांशु कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को महिला सुरक्षा के दृष्टिगत “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के गौरा शक्ति का प्रचार-प्रसार करते हुए सभी कामकाजी,घरेलू महिलाओं,युवतियों व स्कूली छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान कर गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को निरीक्षक टीआर बगरेठा एवं प्रभारी एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) उ.नि मीना रावत द्वारा विकास भवनबागेश्वर में कार्यरत महिला कर्मचारियों को “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के “गौरा शक्ति” के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
महिलाओं के एंड्राइड मोबाईल में उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कराकर एप में उपलब्ध गौरा शक्ति व अन्य सुविधाओ के बारे में बताया गया। सभी महिलाओं को यह भी बताया गया कि इस जानकारी को अपने साथियों, घर, परिवार व परिचितों से साझा कर उन्हें भी उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में बताकर गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करें।
उपस्थित सभी को डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।