बागेश्वर ::- थाना कपकोट पुलिस द्वारा इंटर कालेज हरसिला में जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं/स्कूल स्टाफ़ को किया जागरूक।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार जनपद स्तर पर चलाये जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रम के दृष्टिगत थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा राजकीय इण्टर कालेज हरसिला में अध्यापको, छात्र-छात्राओं को बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हैल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए डॉयल- 112,1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, फेक कॉल,आनलाइन फ्राड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
साथ ही महिला सुरक्षा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जारी गौरा शक्ति एप की विशेषताओं के बारे में भली भांति जानकारी देते हुए सभी को अपने व अपने परिजनों के मोबाइल में उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने के लिए बताया गया ताकि सभी महिलाएं किसी भी समस्या, शिकायतों के लिए गौरा शक्ति एप व अन्य एप का फायदा उठा सकें।
तत्पश्चात् थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा उपस्थित अध्यापको, छात्रा-छात्राओ को बढ़ते अपराधो से बचने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, बाहरी व्यक्तियो को बिना सत्यापन के ना रखने, नाबालिको को वाहन वाहन चलाने ना देने आदि के बारे में बताया।