बागेश्वर ::- थाना झिरौली पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं,स्कूल स्टाफ को नशे के दुष्प्रभाव, महिला सम्बन्धी/साइबर संबंधी अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी देकर किया जागरूक।
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के निर्देशों के अनुपालन में एवम् पुलिस उपाधीक्षक,झिरौली के पर्यवेक्षण में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक, झिरौली के नेतृत्व में झिरौली पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कालेज काफलीगैर के छात्र-छत्राओ को अपराधों के बचाव के प्रति जागरूक किया।
छात्र-छात्राओं को नशे के सेवन,नशे के व्यापार से होने वाले दुष्प्रभावों, मानव तस्करी, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, महिला सम्बन्धी अपराधों व उनसे बचाव, महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न कानूनों, साईबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या साईबर सैल के टोल फ्री न.- 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराने, यातायात के नियमों की जानकारी देते हुवे उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप, उत्तराखण्ड़ पुलिस एप तथा हेल्प लाइन नंबरों 112, 1930, 1090 की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उत्तराखंड पुलिस एप को मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए बताया गया।