Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबागेश्वर : सेंट जोसेफ स्कूल ने बच्चों और बुजुर्गों को कम्बल,फल, टॉफी...

बागेश्वर : सेंट जोसेफ स्कूल ने बच्चों और बुजुर्गों को कम्बल,फल, टॉफी बिस्किट,कपड़े अन्य खाद्य सामग्री की वितरण

बागेश्वर ::- सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर में क्रिसमस सेवा सप्ताह के तहत विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर नीलेश्वर स्थित राजकीय वृद्धआश्रम व समाजकल्याण विभाग के आश्रम पद्धति स्कूल के बच्चों और बुजुर्गों को कम्बल,फल, टॉफी बिस्किट और कपड़े अन्य खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

इस दौरान सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर आपस में खुशियां बांटी स्कूली बच्चों ने आश्रमवेट के बच्चों से कविताएं औऱ बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए साथ ही उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर विजय टेलिस ने बताया जैसे जिस प्रकार प्रभु येशु गरीबो अनाथों का सहारा थे। उनके मार्ग पर चलते हुए उन्होंने भी क्रिसमस सेवा सप्ताह कार्यक्रम तहत अपनी खुशिया बच्चों व अनाथ बुजुर्गों के साथ बांटी।

इस दौरान कार्यक्रम में सिस्टर फ़्लोरिन, कल्पना,सुषमा,नीलम गढ़िया,रौशनी,मीनाक्षी पांडा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें