बागेश्वर ::- आगामी ऐतिहासिक,पौराणिक उत्तरायणी मेले” को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पुलिस टीम के साथ मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए नगर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा साथ ही सम्बन्धितों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
आगामी ऐतिहासिक, पौराणिक “उत्तरायणी मेले” को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा पुलिस के राजपत्रित,अन्य अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्रान्तर्गत बागनाथ मंदिर, चौक बाजार, दुग बाजार, कार्यक्रम स्थल नुमाइसखेत, डिग्री कॉलेज हैलीपेड आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।
– टीम द्वारा प्वाइंट ड्यूटी,रुट व्यवस्था,स्नान घाट की व्यवस्थाओं को चैक किया गया तथा भीड-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी व विशेष ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
– मेले को सुचारु रुप से चलाये जाने व मेलार्थियों,आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस सम्बन्ध में सम्बन्धित को ड्यूटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
– इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा आमजनमानस को आगामी उत्तरायणी मेले को सकुशल,शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
– वर्तमान समय में कोरोना के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को मास्क का प्रयोग करने व आम जनमानस को भी जागरूक कर कोविड नियमों के अनुरुप व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया।