भवाली /नैनीताल ::- डॉ.जगदीश चंद्रएसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा भीमताल थाने में भवाली सर्कल के थाना भीमताल तथा बेतालघाट के विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया। थानों में लंबित विवेचनाओं की स्थिति ज्ञात करने से साथ ही थानों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
– सभी विवेचकों द्वारा संपादित की जा रही विवेचनाएं त्वरित रूप से निस्तारित की जाए।
– विवेचनाओं की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच कर जनता के पुलिस पर विश्वास को सुदृढ़ बनाए रखें।
– थानों में प्रचलित सभी सम्मन तथा नोटिस की शत प्रतिशत तामिली की जाए।

– एनबीडब्ल्यू में तामिली कर तत्काल गिरफ्तारी की जाय।
– सभी प्रार्थना पत्रों को समय पर निस्तारित किया जाय।
– महिला संबंधित अपराधों में विवेचकों की जवाबदेही निर्धारित की जाय। इस संबंध में विधिक सेवा प्राधिकरण को भी समय पर रिपोर्ट प्रेषित की जाय।
– वर्तमान में पर्यटन सीजन के मद्देनजर सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए तथा मिशन अतिथि”को सार्थक बनाया जाय।
– इसके अतिरिक्त थाना भीमताल के कार्यालय में मौजूद सभी अभिलेखों का अवलोकन किया गया। सभी दस्तावेज व अभिलेख अधावधिक पाए गए।
– थाना भीमताल में स्थित नवनिर्मित भवनों का भी जायजा लिया गया। भवन आवंटन संबंधित पत्राचार करने के भी निर्देश दिए गए।
